Joke 1:
मोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।
Joke 2:
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? चिंटू- पापा 80% आये हैं.
पापा- लेकिन मार्कशीट पर तो सिर्फ 40% लिखा है?
चिंटू- बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाउंट में आएंगे।
दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल
Joke 3:
एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पीओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे….!
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा…?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा…
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने
नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा…?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा…
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए…
Joke 4:
टीचर- एक टोकरी में 20 सेब थे 10 सड़ गए कितने बचे ?
पिंटू- 20 ही बचेंगे और क्या,,,,
टीचर- मूर्ख 20 कैसे बचेंगे?
पिंटू- सड़े हुए सेब कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।
Joke 5:
डॉक्टर पागल से,
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
पागल- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
पागल- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।
You may also like
एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस की वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में आय 21 प्रतिशत बढ़ी
चीन में केंद्रीय शहरी कार्य सम्मेलन का आयोजन
'विवादित ढांचे पर अस्पष्ट था नरसिम्हा राव का रुख', राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने किया दावा
एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद का सम्मेलन आयोजित
तस्वीर अच्छी नहीं आई एक बार फिर... ईंट खिसकी और सीधे गड्ढे में गिर गए डॉक्टर साहब, देखें